बिलासपुर :बिलासपुर रेल मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए कई ट्रेनों को रद्द (twenty two trains of SECR canceled) किया गया है. बताया जा रहा है कि तीसरी लाइन के विस्तार के लिए अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्य किये जाएंगे. इस दौरान अप व डाउन दिशा की 22 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी. साउथ-ईस्ट-सेंट्रल रेलवे ने तीसरी लाइन के विस्तार के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर भी तीसरी रेलवे लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य जारी है. जिसकी वजह से इस रूट पर भी ट्रेनों का परिचानल 14 से 22 दिसंबर के बीच प्रभावित रहेगा. इस कारण लोगों को परेशानी हो सकती है.
एसईसीआर की 22 ट्रेनें रद्द, तीसरी लाइन के विस्तार के लिए लिया गया निर्णय - twenty two trains of SECR canceled
अगर आप इनदिनों कहीं यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. साउथ-ईस्ट-सेंट्रल रेलवे ने 22 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द (twenty two trains of SECR canceled) कर दिया है. इस कारण 12 से 24 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में ये ट्रेनें रद्द रहेंगी. बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर भी तीसरी रेलवे लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य जारी है. जिसकी वजह से इस रूट पर भी ट्रेनों का परिचानल 14 से 22 दिसंबर के बीच प्रभावित रहेगा.
एसईसीआर की 22 ट्रेनें रद्द
जानिये, कौन सी ट्रेन कब से कब तक हुई रद्द
- 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस 15 व 22 दिसम्बर को रद्द.
- 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस 16 व 23 दिसम्बर को रद्द.
- 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 15, 17 व 22 दिसम्बर को रद्द.
- 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 17, 19 व 24 दिसम्बर को रद्द.
- 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 12 व 19 दिसम्बर को रद्द.
- 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 15 व 22 दिसम्बर को रद्द.
- 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14 व 21 दिसम्बर को रद्द.
- 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 16 व 23 दिसम्बर को रद्द.
- 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 14 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक रद्द.
- 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक रद्द.
- 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर 14 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक रद्द.
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक रद्द.
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक रद्द.
- 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 14, 19 व 21 दिसम्बर को रद्द.
- 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 15, 20 व 22 दिसम्बर को रद्द.
- 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 16 दिसम्बर को रद्द.
- 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस 19 दिसम्बर को रद्द.
- 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 18 दिसम्बर को रद्द.
- 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 19 दिसम्बर को रद्द.
- 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 दिसम्बर को रद्द.
- 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 18 दिसम्बर को रद्द.
14 से 22 दिसंबर के बीच ट्रेन संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन प्रभावित रहेगा. यह चंदिया रोड में समाप्त होगी और फिर इसी स्टेशन से दोबारा चलेगी. लेकिन यह ट्रेन चंदिया रोड-कटनी और कटनी-चंदियारोड के बीच नहीं चलेगी.
Last Updated : Dec 14, 2021, 3:21 PM IST