बिलासपुर: रेलवे टीटीई रेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राहुल के लिए रविवार का दिन काफी खराब रहा. उसने सोचा ना था कि पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की जाएगी. मारपीट करने वाला भी कोई बदमाश या अपराधी नहीं बल्कि पढ़ा लिखा टीटीई है. पीड़ित राहुल ने इसकी शिकायत बिलासपुर के तारबाहर थाने में की है. TTE thrashed rest house worker
पनीर भुजिया की जगह मटर पनीर बनाने पर हंगामा:तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया "टीटीई रेस्ट हाउस में काम करने वाले राहुल ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि नागपुर मोतीबाग थाना पांचपावली के रहने वाले टीटीई सीएस श्रीधर गुरुपल्ली TTE CS Sridhar Gurupalli सहित अन्य टीटीई बिलासपुर तक ड्यूटी कर रहे थे. मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद सभी टीटीई भोजन और आराम के लिए टीटीई रेस्ट हाउस पहुंचे. ट्रेन आने के पहले श्रीधर गुरुपल्ली ने रेस्ट हाउस के सुपरवाइजर राहुल को मशरूम की सब्जी बनाने कहा. बाजार में मशरूम नहीं मिलने की बात राहुल ने श्रीधर को बताई. इस पर टीटीई श्रीधर ने मशरुम के बदले पनीर का भुजिया बनाने कहा." Beating for not making Paneer Bhujia