छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव का छलका दर्द, कहा-खुद नहीं जानता कब बनूंगा सीएम - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, टीएस सिंहदेव एक्टिव होते जा रहे हैं. आए दिन वे सीएम बनने के सवाल पर अपने मन की बात मीडिया के जरिए आलाकमान तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि बिलासपुर में टीएस सीएम बनने के सवाल पर कुछ मायूस नजर आए. उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वे खुद नहीं जानते कि कब सीएम बनेंगे.

singhdeo
सिंहदेव

By

Published : Apr 20, 2023, 10:38 AM IST

टीएस सिंहदेव

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार शाम तिफरा स्थित निर्माणाधीन जीएसटी भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर मीडिया से कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं कब सीएम बनूंगा.

सीएम बनने के सवाल पर बोले सिंहदेव:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम बनने के सवाल पर कहा कि अभी तक जो परिस्थिति बनी हुई है, वे खुद नहीं जानते सीएम कब बनेंगे. राजनीति में आने का उन्होंने कभी नहीं सोचा था. लेकिन विधायक बने, नेता प्रतिपक्ष बने. सीएम के लिए नाम भी चल पड़ा. इस बीच सीएम बना नहीं बना लेकिन मीडिया के माध्यम से बिना बने सीएम जरूर बन गया. सिंहदेव ने कहा कि मैं यह कह दूं कि मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता तो ये असत्य होगा. इस पर हाईकमान ही निर्णय लेगी. लेकिन मैंने कभी भी सीएम बनने की पहल नहीं की.

मेनिफेस्टों बनाने का समय नहीं:सिंहदेव ने आगामी कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर कहा कि " पिछले बार के तरह इस बार मेनिफेस्टो बनाने का समय अब नहीं रहा है. पूरे प्रदेश में कार्यक्रम कर हमने सबका सहयोग सुझाव और मार्गदर्शन लिया था. उन सुझावों को घोषणा पत्र में अंकित कर मेनिफेस्टो तैयार किया गया था. लेकिन वैसा करने का समय अब नहीं बचा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए बहुत परंपरागत उपजाऊ भूमि:टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए बहुत परंपरागत उपजाऊ भूमि रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन चुनाव में कभी भी ओवरकॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए. पिछले चुनाव में भाजपा ने अप्रत्याशित कम सीट पाया. ऐसे में भाजपा का मनोबल जरूर टूटा है. भाजपा हमेशा जैसे संघर्ष करते दिखी है. अब वैसी स्थिति नहीं दिखती है. लेकिन अपने सामने टीम को कम नहीं आंकना चाहिए. कांग्रेस सबको साथ लेकर काम करेगी तो आने वाले चुनाव में अच्छे परिणाम की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें:Yadav Samaj Sammelan सरगुजा में यादव समाज के सम्मेलन में एक साथ दिखेंगे भूपेश सिंहदेव

लव जिहाद और धर्मांतरण मुद्दा बार-बार नहीं चलता:सिंहदेव ने कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण जैसा कोई एक मुद्दा बार-बार नहीं चलता है. हिंदू धर्म की बात करना, दूसरे धर्म की बात करना, किसी को कम, किसी को ज्यादा दिखाना लोगों को भावनात्मक रूप से यह प्रभावित कर सकता है. लेकिन आज नहीं तो कल इस बात को समझ लेंगे कि इसमें किसी का हित नहीं है. वहीं एक तरफ पूरे दुनिया को अपना परिवार मानने की बात होती है. दूसरे तरफ काट-काट के तोड़- तोड़ के भाजपा के लोग चुनाव जीतने की बात करते हैं. लेकिन यह मुद्दा लंबा नहीं चलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details