छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Doctors के लिए Good News, जल्द बढ़ेगी Salary - Health Minister TS Singhdev chhattisgarh

टीएस सिंहदेव ने डॉक्टरों की वेतनवृद्धि के संकेत देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उनकी सीएम से चर्चा हुई है और शासन की ओर से सहमति भी मिल गई है.

टीएस सिंहदेव ने डॉक्टरों की वेतनवृद्धि के संकेत दिए

By

Published : Aug 3, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:08 PM IST

बिलासपुरःस्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉक्टरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश के डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों की वेतनवृद्धि की जाएगी.

Doctors के लिए Good News, जल्द बढ़ेगी Salary
टीएस सिंहदेव ने डॉक्टरों की वेतनवृद्धि के संकेत देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उनकी सीएम से चर्चा हुई है और शासन की ओर से सहमति भी मिल गई है.

सकारात्मक होगा प्रभाव
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पैकेज को लेकर डॉक्टरों की मांग पूरी होने पर इसका सकारात्मक प्रभाव स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा और सरकारी नौकरी की सेवा से कट रहे डॉक्टर हमसे अधिक से अधिक जुड़ पाएंगे.

सिंहदेव ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती और प्रमोशन को लेकर भी गंभीर है. साथ ही निजी डॉक्टरों से साप्ताहिक सेवा लेने की भी सोची जा रही है.

आवारा कुत्तों के नियंत्रण पर गंभीर सरकार
एंटी रैबीज इंजेक्शन की कमी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय है और यह समस्या राष्ट्रीय स्तर पर है. संबंधित दवा सप्लायर कम्पनी इन दिनों दवा का उत्पादन कम कर रही है जिसका खामियाजा पूरा देश झेल रहा है. सिंहदेव ने कहा कि फिलहाल आवारा कुत्तों के नियंत्रण पर व्यापक रूप से सोचा जा सकता है.

'वित्तीय संकट नहीं'
वहीं वित्तीय संकट के सवाल पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सरकार चलाने के लिए कहीं कोई वित्तीय संकट नहीं है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details