गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस के धुआंधार प्रचार अभियान के दूसरे स्टार प्रचारक मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोटमी में चुनावी सभा को संबोधित किया. मरवाही विधानसभा में 3 अलग-अलग सभाओं में सिंहदेव ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगे.
मरवाही के रण में मंत्री टीएस सिंहदेव मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़िया अंदाज में कोटमी की सभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील की. मरवाही में जोगी फैक्टर पर उठे सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मरवाही में अजीत जोगी 70 हजार वोटों से जीतते रहे हैं. जिसे यह वोट मिलेगा वह चुनाव जीतेगा. वहीं जोगी के जाति मामले पर उपजे विवाद और अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन निररस्त होने पर उन्होंने कहा कि जाति का मामला नियम से चलता है, कांग्रेस बीजेपी से नहीं. सिंहदेव ने कहा कि जोगी की जाति को लेकर बीजेपी खुद चुनौती देती थी, लेकिन आज सहानुभूति बटोरने का काम कर रही है. यह हास्यास्पद है.
पढ़ें-मरवाही में सीएम बघेल पर बरसे रमन सिंह, बोले-छत्तीसगढ़ को चला रही आतंकी सरकार
कार्यकर्ताओं में उपजे असंतोष पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि असन्तोष दिल मांगे मोर का रहता है. हर कार्यकर्ताओं की अपेक्षा होती है कि सरकार जब उनकी है तो उनकी पूछ परख हो. उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित किया.
3 नवंबर को होगा मतदान
मरवाही में अब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. जेसीसीजे के प्रत्याशी इस चुनावी रण से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस मरवाही सीट पर फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से केके ध्रुव और बीजेपी के तरफ से गंभीर सिंह चुनावी मैदान में उम्मीदवार हैं. मरवाही चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.