बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंहदेव ने कहा कि धान खरीदी पर राज्य नहीं बल्कि केंद्र सरकार राजनीति कर रही है. किसानों को असमंजस की स्थिति में रहने की जरूरत नहीं है. सरकार 2500 रुपए के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करेगी'.
सिंहदेव ने केंद्र पर साधा निशाना इस दौरीन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करते समय क्यों नहीं सोचा कि किस राज्य का कोटा कितना होना चाहिए, केंद्र की नीति ठीक नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार तय की है कि अपने किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देगी'
'गौठान योजना को विफल करने की साजिश'
वहीं सिंहदेव ने गौठान की अव्यवस्था और शिकायत के सवाल पर कहा कि गौठान को बेहतर बनाने के लिए दो बातों पर ध्यान दिया जाएगा. पहला चारा की व्यवस्था दूसरा चरवाहों की. टीएस ने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से लावारिश मवेशियों को अच्छी खासी संख्या में गौठान में डाल रहे हैं. गौठान योजना को लोग साजिश के तहत विफल करने का प्रयास कर रहे हैं'.
कोनी में शिफ्ट किया जाएगा सिम्स
सिम्स अस्पताल में सुधार के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि सुधार निरंतर एक प्रक्रिया है. अभी सिम्स में बहुत कुछ किया जाना बाकी है. धीरे-धीरे सब ठीक कर लिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिम्स को जल्द निर्माण के बाद कोनी में शिफ्ट किया जाएगा और स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर किया जाएगा.