बिलासपुर: आपसी रंजिश को लेकर कांग्रेस के नेता को उसके ही भांजे ने जिंदा जलाने की कोशिश की है. कांग्रेस नेता ने जैसे-तैसे मौके से भागकर अपनी जान बचाई.
मामला तोरवा के देवरीखुर्द का है. मिली जानकारी के मुताबिक दयालबंद के रहने वाले कांग्रेस नेता ओमप्रकाश गंगोत्री ने देवरीखुर्द में दो दुकानों को किराए पर दिया है. बुधवार की शाम करीब सात बजे वो किराया लेने के लिए दुकान पर गया था, इस दौरान पूर्व सरपंच मनिहार निषाद से उनकी मुलाकात हुई. दोनों कार में बैठकर बातें करने लगे, इसी दौरान गंगोत्री का भांजा संजय बॉटल में पेट्रोल लेकर उसके पास पहुंचा और बहस करने लगा.