छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अवैध कोयले का परिवहन करते ट्रक जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

gaurela pendra marwahi news मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर बिना दस्तावेजों के कोयले का परिवहन कर रहे एक ट्रक को खनिज विभाग ने जब्त किया है. मामले में खुलासे के बाद मध्यप्रदेश से लगे सीमावर्ती इलाके में कोयला चोरी का भांड़ाफोड़ हुआ है.

Truck caught illegally transporting coal
अवैध कोयले का परिवहन करते ट्रक जब्त

By

Published : Oct 20, 2022, 10:17 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिना दस्तावेजों के कोयले का परिवहन कर रहे एक ट्रक को खनिज विभाग ने जब्त किया है. मामले में कोटमी चौकी पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में (Truck caught illegally transporting coal) जुट गई है. मध्यप्रदेश से लगे सीमावर्ती इलाके में कोयला चोरी का काला कारोबार फल फूल रहा है. gaurela pendra marwahi news

किया है पूरा मामला: कोटमी चौकी क्षेत्र के पथर्रा गांव में अम्बर कोल डिपो का मामला है. गुरूवार को खनिज विभाग के मुखबिरों से सूचना मिली कि एक ट्रक बिना दस्तावेजों के कोल डिपो से कोयला लोडकर मध्यप्रदेश के जबलपुर जाने वाला है. सूचना मिलते ही खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. खनिज अधिकारियों के द्वारा ट्रक चालक से कोयले से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, दस्तावेज नहीं होने पर कोयला चोरी से की आशंका पर ट्रक के चालक से पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें:कोरबा में कोयला घोटाला सामने आया, क्या डीजल पर भी है ED की नजर!

मध्यप्रदेश से जुड़ा है कोयला चोरी का तार: ट्रक के चालक ने पूछताछ में कोटमी चौकी पुलिस को बताया कि "मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के राजनगर का रहने वाला आंनद तिवारी के कहने पर वह कोटमी चौकी के पथर्रा गांव मे स्थित अंबर कोल डिपो पर खाली ट्रक लेकर पहुंचा और ट्रक में कोयला लोडकर जबलपुर जाने वाला था. तभी खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रक को कोटमी चौकी ले आए."

क्या कहते हैं अधिकारी: खनिज अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि "ट्रक चालक के पास कोयले से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं होने के कारण कार्रवाई की गई है." दिन दहाड़े कोल डिपो से इस तरह बिना दस्तावेजों के अवैध कोयले को मध्यप्रदेश के जबलपुर भेजने का मामला सामने आने के बाद साफ है कि सीमावर्ती इलाके में कोयले का काला कारोबार फल फूल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details