गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिना दस्तावेजों के कोयले का परिवहन कर रहे एक ट्रक को खनिज विभाग ने जब्त किया है. मामले में कोटमी चौकी पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में (Truck caught illegally transporting coal) जुट गई है. मध्यप्रदेश से लगे सीमावर्ती इलाके में कोयला चोरी का काला कारोबार फल फूल रहा है. gaurela pendra marwahi news
किया है पूरा मामला: कोटमी चौकी क्षेत्र के पथर्रा गांव में अम्बर कोल डिपो का मामला है. गुरूवार को खनिज विभाग के मुखबिरों से सूचना मिली कि एक ट्रक बिना दस्तावेजों के कोल डिपो से कोयला लोडकर मध्यप्रदेश के जबलपुर जाने वाला है. सूचना मिलते ही खनिज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. खनिज अधिकारियों के द्वारा ट्रक चालक से कोयले से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, दस्तावेज नहीं होने पर कोयला चोरी से की आशंका पर ट्रक के चालक से पूछताछ की गई.