गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में वन विभाग की लापरवाही देखने को मिली. यहां पेंड्रा में हिरणों को ले जा रहा वन विभाग का ट्रक पलट गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी हिरण की मौत नहीं हुई. वन विभाग के मुताबिक हिरणों को लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पेंड्रा में पलट गया. आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हिरणों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे पहले तो ट्रक को खड़ा किया गया. उसके बाद ट्रक का मेंटेनेंस कार्य करवाकर उसे रवाना किया गया.
हिरणों को लेकर कोरिया जा रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि हिरणों को रायपुर के नंदन वन से ट्रकों में लादकर कोरिया के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान पेंड्रा में यह हादसा हो गया. ट्रक में कुल 30 हिरण थे. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई. जिसके बाद वह ट्रक को नहीं संभाल पाया. ट्रक पलटने के बाद उसे क्रेन की मदद से दोबारा खड़ा किया गया.