छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर से मनेंद्रगढ़ जा रहा ट्रक पेंड्रा में हुआ हादसे का शिकार - accident in pendra road

बिलासपुर से मनेंद्रगढ़ जा रहा ट्रक पट्टा टूटने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. ड्राइवर हादसे में घायल हुआ वहीं ट्रक परिचालक (क्लीनर) पूरी तरह से सुरक्षित है. ट्रक में लोड प्याज की बोरियां मौके पर बिखर गई.

Truck accident in pendra
ट्रक पेंड्रा में हुआ हादसे का शिकार

By

Published : Apr 16, 2021, 4:41 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा से रतनपुर (Pendra to Ratanpur Road) की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रक हादसे का शिकार (Truck accident) हुआ है. हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रक का हेल्पर पूरी तरह से सुरक्षित है. पेड्रा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

प्याज की बोरियां बिखर गई

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. सुबह बिलासपुर से प्याज लोड कर मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में लोड हजारो किलो प्याज बाहर बिखर गए. हादसा सुबह लगभग 7-8 बजे के बीच हुआ है.

कवर्धा के चिल्फी घाटी में खाई में गिरा ट्रक

पट्टा टूटने से हुआ हादसा

ट्रक अपनी पूरी रफ्तार से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था. कारीआम घठोली मुख्य मार्ग पर ट्रक का पट्टा टूटने से ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित ट्रक मुख्य मार्ग पर पेड़ से टकरा गया. ड्राइवर हादसे में घायल हुआ वहीं ट्रक परिचालक (क्लीनर) पूरी तरह से सुरक्षित है. ट्रक में लोड प्याज की बोरियां मौके पर बिखर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details