छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur railway News : SECR जोन में रेल यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें

भोपाल रेल डिवीजन के बीना गुना सेक्शन के कई स्टेशनों में दोहरीलाइन कमीशनिंग, प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाएगा. इस काम की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित 4 यात्री ट्रेनों को अलग रूट से चलाया trains of Bina Guna route has changed जाएगा. रेलवे के इस कार्य के कारण यात्रियों को फिर एक बार परेशानियों का सामना करना trouble of passengers of SECR rail zone increased पड़ेगा. रूट बदलने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुचने में काफी परेशानियां उठानी पड़ेगी. लेकिन इससे रेलवे को कोई सरोकार नहीं है. यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए अधिक पैसे खर्च करेंगे और एक बार फिर रेलवे केवल क्षमा मांग कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेगा.

Changed route of trains of Bina Guna route
बीना गुना रूट की ट्रेनों का बदला मार्ग

By

Published : Jan 4, 2023, 12:58 PM IST

बिलासपुर :भोपाल मंडल के बीना-गुना के स्टेशनों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य Non interlocking work in stations of Bina Guna किया जाना है. इस कार्य को रेलवे ने शुरू करने के साथ ही इस रूट पर चलने वाली और SECR से गुजरने वाली 4 यात्री ट्रेनों का रूट बदला है. इन ट्रेनों के रूट बदलने पर बीना और गुना के बीच के स्टेशनों तक जाने वाले यात्रियों को दूसरे स्टेशनों में उतारना पड़ेगा. जिससे उनकी परेशानी बढ़ने वाली है. पिछले कुछ महीनों या यूं कहें तो पिछले साल की शुरुआत से ही रेलवे लगातार लाइन बिछाने के साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग, सिग्नलिंग और कई कार्यो के लिए यात्री ट्रेनों को कैंसलिंग और रूट बदल रहा है. जिसके कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इस साल की शुरुआत होते ही फिर इसी तरह की परेशानियां यात्रियों को उठानी पड़ेगी.

किन ट्रेनों का बदला गया है रूट :Rail line doubling and interlocking के नाम पर बिलासपुर रेल जोन के अंतर्गत चलने वाली चार ट्रेनों को अलग रूट से चलाने का फैसला किया है.


01. दिनांक 5, 12 और 19 जनवरी को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 Visakhapatnam Bhagat Ki Kothi Express परिवर्तित मार्ग व्हाया मकराना-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी.

02. दिनांक 07 और 14 जनवरी 2023 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18574 Bhagat Ki Kothi Visakhapatnam Express परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मकराना होकर चलेगी.

03. दिनांक 07, 14 और 21 जनवरी 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 Udaipur Shalimar Express परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मकराना होकर चलेगी.

04. दिनांक 08 और 15 जनवरी 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 Shalimar Udaipur Express परिवर्तित मार्ग व्हाया मकराना-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें-कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें लेट

यात्रियों की बढ़ी परेशानी :अब रेलवे के इस रूट डायवर्सन के कारण वे यात्री जिन्हें गुना, रतलाम जाना होगा उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.क्योंकि लोग महीनों पहले अपने जरुरत की तारीख और सुविधा के लिए ट्रेनों में टिकट लेते हैं. लेकिन अचानक रेलवे के फैसलों के कारण यात्रियों को आर्थिक के साथ मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ रही है.अब नए साल की शुरुआत में SECR जोन के रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने नई परेशानी खड़ी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details