छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : झीरम हमले के दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने कहा- गुनहगारों का होगा पर्दाफाश

बिलासपुर कांग्रेस भवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झीरम हमले के दिवंगत नेताओं को याद कर श्रद्धांजलि दी है.

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झीरम हमले के दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 25, 2019, 8:12 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस ने बिलासपुर कांग्रेस भवन में शनिवार को झीरम हमले के दिवंगत नेताओं को याद कर श्रद्धांजलि दी. झीरम घाटी हमले को 25 मई को 6 साल पूरे हो गए हैं और पूरा प्रदेश झीरम के दिवंगत नेताओं को याद कर रहा है. आज ही के दिन एक प्लान के तहत नक्सलियों ने कांग्रेस की एक पीढ़ी को खत्म कर दिया था. इस नक्सली हमले में कुल 32 लोग की शहादत हुई थी, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झीरम हमले के दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

गुनहगारों का होगा पर्दाफाश और मिलेगी सजा
शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घटना में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और अब हमें पूरा विश्वास है कि झीरम के गुनहगारों का पर्दाफाश होगा और उन्हें सजा भी मिलेगी.

लम्बे समय तक बना रहा चर्चा का विषय
बता दें कि प्रदेश में कई नक्सली हमले हुए हैं, लेकिन झीरम हमले में दो दर्जन से अधिक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी. यह घटना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिये लम्बे समय तक चर्चा का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details