बिलासपुर : तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समाज ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद वीर नारायण सिंह और भंवर सिंह पोर्ते के नाम पर सम्मान नहीं देने पर विरोध जताया है.
आदिवासी समाज ने किया विरोध प्रशासन की ओर से जारी लिस्ट में छत्तीसगढ़ इतिहास के मूल धरोहर माने-जाने वाले शहीद वीर नारायण सिंह और भंवर सिंह पोर्ते सम्मान नहीं है, जिससे आदिवासी समाज में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश है.
पढ़ें :'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' थीम पर होगा इस बार का राज्योत्सव
ग्राम पंचायत बेलपान के आदिवासी समाज संगठन एवं तखतपुर क्षेत्र के अनेक आदिवासी संगठनों ने इस पर विरोध दर्ज कराया है. संगठन पदाधिकारीयों का कहना है कि शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान और भंवर सिंह पोर्ते सम्मान का राज्य स्थापना दिवस के सम्मान लिस्ट से बाहर करना छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के अस्तित्व पर गहरा चोट है.
बड़ा सवाल ये है कि राज्य सरकार शहीदों ने नाम पर भी राजनीति कर रही है. देश और प्रदेश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में दिए जाने पुरस्कार में भी कटौती की गई है.