छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुरः तेज आंधी-तूफान में उड़ा घर का छप्पर, 13 लोग बेघर - rain in takhatpur vidhansabha

तखतपुर विधानसभा में तेज आंधी तूफान और जमकर हुई बारिश ने एक ही परिवार के 13 सदस्यों को घर से बेघर कर दिया.

barish
आंधी तूफान से उखड़ा कर गिरा पेड़

By

Published : May 9, 2020, 9:23 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा में आए तेज आंधी-तूफान और जमकर हुई बारिश ने कई पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंका है. साथ ही गरीब के घर का छप्पर भी उड़ा दिया है, जिससे वे घर से बेघर हो गए हैं.

आंधी तूफान की वजह से घर का गिरी छत

पढ़ें:छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @7AM

तखतपुर में शुक्रवार की दोपहर आए तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश और आंधी-तूफान के कारण तखतपुर के वार्ड क्रमांक 12 के एक मकान का छप्पर उड़ गया और बारिश के कारण घर में रखा सामान भींग गया. इससे गरीब परिवार का लगभग 25 हजार का नुकसान हुआ. वहीं पीड़ित परिवार को हाई स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है, जिसमें परिवार के कुल 13 सदस्य हैं.

आंधी तूफान की वजह से उखड़ा छप्पर

घर में रखा राशन भींग गया

बताया जा रहा है कि फलेश पटेल अपने परिवार के 13 सदस्यों के साथ टीन के छप्पर वाले घर में रह रहा था. 6 कमरों के बने इस मकान का छप्पर शुक्रवार की दोपहर आई तेज आंधी और बारिश में उड़ गया. घर के किसी भी कमरे का छप्पर सही सलामत नहीं रहा. छप्पर के उड़ जाने और तेज बारिश की वजह से घर में रखे राशन सहित घर का सामान भी भींग गया.

25 हजार का मुआवजा दिया गया

बारिश रुकने के बाद वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव को इसकी जानकारी हुई तो राजस्व विभाग के पटवारी निसार अहमद के साथ गरीब के घर का मुआयना करने पहुंची. इसके बाद पीड़ित परिवार को तत्काल तखतपुर हाई स्कूल भवन में ठहराया. साथ ही पीड़ित परिवार को हुए नुकसान का आकलन कर 25 हजार का मुआवजा दिया.

वाहनों की लगी लंबी कतार

बता दें, आंधी और बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए पर घंटों आवागमन बाधित रहा, जिसे तखतपुर पुलिस के द्वारा जेसीबी से हटवाया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details