बिलासपुर:कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग शहर अलर्ट जारी हुआ है. स्वास्थ्य विभाग शहर के अलग-अलग अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाए हैं. एक 25 साल की महिला को आईसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है.
कोरोना की संदिग्ध मरीज मिली बताया जा रहा है कि, महिला हालही में इटली से बिलासपुर लौटी है. कोरोना संदिग्ध मरीज के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में हाईअलर्ट जारी किया है.
डॉक्टरों ने दी सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने मरीज का नाम और पहचान को गुप्त रखा है. CMHO प्रमोद महाजन ने कहा है कि 'घबराने की बात नहीं है, शुरुआती जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. साथ ही डॉक्टर कोरोना वायरस को लेकर जरूरी सलाह दे रहे हैं.
ऐसे करें बचाव
डॉक्टरों की माने तो इन दिनों हमें भीड़भाड़ के इलाकों से बचना चाहिए औऱ मुंह ढक के रखना चाहिए. जहां तक संभव हो दूसरे इंसान को छूने से बचना चाहिए. जरूरत पड़ने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.