बिलासपुर: कोरबा में एक साथ कोविड-19 के 7 मरीज मिलने के बाद बिलासपुर में भी संवेदनशीलता बढ़ गई है. जिला प्रशासन तमाम मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहा है. इसके आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश की जाएगी.
बिलासपुर: कोविड-19 मरीजों की निकाली जा रही ट्रैवल हिस्ट्री, प्रशासन अलर्ट - छत्तीसगढ़ कोविड-19
कोविड-19 को लेकर बिलासपुर में तमाम मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.
इससे पहले भी जमात से जुड़े एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री बिलासपुर थी और अब अन्य मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की संभावना भी बिलासपुर में जताई जा रही है. इस वक्त प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करना है.
वहीं अभी तक जिले में सिर्फ एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जो अब पूरी तरह से ठीक है. जिला प्रशासन की मानें तो अस्पतालों में कुल 200 मेडिकल किट उपलब्ध हैं और आनेवाले दिनों में कोविड 19 अस्पताल का निर्माण भी हो जाएगा.