बिलासपुर: सरकंडा थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया "राजकिशोर नगर कल्याण बाग में रहने वाला सच्चानंद मंगलानी ट्रांसपोर्टिंग का काम करता हैं. शनिवार को मंगलानी अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित रायपुर चला गया. इस दौरान सूने मकान का फायदा चोरों ने उठाया. शनिवार देर रात चोर घर पहुंचे. दरवाजे को उन्होंने सब्बल से तोड़ा और अंदर घुस गए. घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने पहले पूरे मकान की छानबीन की. सभी कमरों में होते हुए वे बेडरूम पहुंचे. अलमारी तोड़ा और उसमें रखा 5 लाख कैश सहित लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने चोरी कर लिए."Transporter house stolen in Sarakanda
घर पहुंचने पर चोरी होने का पता चला:रविवार देर रात परिवार के साथ जब ट्रांसपोर्टर रायपुर से अपने घर बिलासपुर लौटा. तब उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी लगी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. चूंकि चोर घर में लगे सीसीटीवी उखाड़ ले गए. इसलिए पुलिस आसपास के घर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. चोरों को पकड़ने डॉग स्कॉवायड टीम की मदद ली जा रही है. Bilaspur crime news