बिलासपुरः रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर आरटीओ द्वारा बेरियर हटने के बाद वाहन चालकों ने मनमानी शुरू कर दी है. हैवी वाहन चालक क्षमता से अधिक भार लेकर आवागमन कर रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ गुरुवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर उड़नदस्ता को तैनात किया था. क्षमता से अधिक वजन लेकर परिवहन करने वाले वाहनों को उड़नदस्ता की टीम ने जब्त कर लिया.
अचानकर कार्रवाई से मची अफरा-तफरी
आनन-फानन में उड़नदस्ते के कर्मियों ने वाहनों की धरपकड़ शुरू करते हुए और लगभग दर्जन भर वाहनों को अनियमितता के चलते जब्त कर लिया. कई वाहनों पर जुर्माना लगाकर छोड़ भी दिया गया.