12 मई से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली से बिलासपुर रूट पर भी चलेगी ट्रेन
12 मई से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इन सभी ट्रेनों को नई दिल्ली से चलाया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों में नई दिल्ली से बिलासपुर तक भी हफ्ते में दो दिन अप और डाउन ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
12 मई से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेन
By
Published : May 11, 2020, 7:53 PM IST
|
Updated : May 11, 2020, 8:16 PM IST
बिलासपुर: रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है. शुरुआती दौर में दिल्ली से 15 रूटों पर ट्रेनें चलाईं जा रही हैं. अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी. इन ट्रेनों के सभी कोच AC होंगे, इसके अलावा स्टॉप भी सीमित रखे गए हैं.
शाम 6 बजे से ट्रेनों के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले 4 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन IRCTC की वेबसाइड लोड नहीं लेने के कारण बुकिंग बंद कर दी गई, जिसे दोबारा 6 बजे से शुरू किया गया.
इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें-
पैसेंजर ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी.
इन रूटों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में दिल्ली से बिलासपुर तक भी ट्रेन चलेगी.
नई दिल्ली से बिलासपुर चलने वाली ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलाई जाएगी, यानि 12 मई को नई दिल्ली से बिलासपुर तक का सफर तय किया जा सकेगा.
वहीं बिलासपुर से नई दिल्ली जाने की स्पेशल ट्रेन सोमवार और गुरुवार को बिलासपुर से चलेगी.
अप और डाउन के दौरान रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी को स्टॉपेज बनाया गया है.
बिलासपुर
नई दिल्ली
सोमवार, गुरुवार
रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी
14 मई
नई दिल्ली
बिलासपुर
मंगलवार, शनिवार
रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी
12 मई
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर से लोगों को बचाने देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया जिसका अभी तीसरा चरण चल रहा है जो 17 मई को खत्म होगा, हालांकि रेलवे ने 22 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था.
पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की बात कही थी. यात्रा में सफर करने के दौरान मास्क लगाना और सोशन डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.