बिलासपुर: रेलवे द्वारा एसईसीआर की ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इस बार चक्रधरपुर रेल मंडल के बामरा और धारुवाडीही रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम हो रहा है. इसलिए इस रूट की 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 1 को बीच मे समाप्त कर दिया गया. ये ट्रेनें 26 अप्रैल को रद्द रहेंगी. इसके बाद ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही किया जाएगा.
पिछले सप्ताह हादसे के चलते ट्रेनें हुई थी रद्द: कभी सिगनलिंग कार्य, तो कभी लिंकिंग और कभी अन्य कारणों से ट्रेनों को रद्द किया जाता रहा है. पिछले दिनों बिलासपुर रेलवे जोन की कटनी रेल लाइन पर लोको हादसे का शिकार हो गया था. हादसे के चलते 4 दिनों तक इस लाइन पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द और बीच में ही समाप्त कर दिया गया था. साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया था. 4 दिन बाद कटनी बिलासपुर लाइन ठीक हुई और ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल की रद्द होने वाली गाडियां:
- 26 अप्रैल को 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 26 अप्रैल को 18113/18114 टाटानगर –बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 25 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12261 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रही.
- 26 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 26 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.