छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक बार फिर बिलासपुर रेलवे जोन की 5 ट्रेनें रद्द, देखिए ट्रेनों की सूची

रेलवे ने एक बार फिर विकास कार्यों के चलते बिलासपुर रेलवे जोन की यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस बार रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के बामरा और धरवाडीही रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम चल रहा है. इसके चलते एसईसीआर की पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Trains cancelled of Bilaspur railway zone
बिलासपुर रेलवे जोन की 5 ट्रेनें रद्द

By

Published : Apr 25, 2023, 11:08 PM IST

बिलासपुर: रेलवे द्वारा एसईसीआर की ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इस बार चक्रधरपुर रेल मंडल के बामरा और धारुवाडीही रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम हो रहा है. इसलिए इस रूट की 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 1 को बीच मे समाप्त कर दिया गया. ये ट्रेनें 26 अप्रैल को रद्द रहेंगी. इसके बाद ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही किया जाएगा.

पिछले सप्ताह हादसे के चलते ट्रेनें हुई थी रद्द: कभी सिगनलिंग कार्य, तो कभी लिंकिंग और कभी अन्य कारणों से ट्रेनों को रद्द किया जाता रहा है. पिछले दिनों बिलासपुर रेलवे जोन की कटनी रेल लाइन पर लोको हादसे का शिकार हो गया था. हादसे के चलते 4 दिनों तक इस लाइन पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द और बीच में ही समाप्त कर दिया गया था. साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया था. 4 दिन बाद कटनी बिलासपुर लाइन ठीक हुई और ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल की रद्द होने वाली गाडियां:

  1. 26 अप्रैल को 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. 26 अप्रैल को 18113/18114 टाटानगर –बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. 25 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12261 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रही.
  4. 26 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  5. 26 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें:Kamal Vihar renamed कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा कमल विहार

चक्रधरपुर रेल मण्डल की देरी से रवाना होने वाली गाडियां:

  1. 25 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना की गई.
  2. 25 अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल 03 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना की गई.

चक्रधरपुर रेल मण्डल की बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:

  1. 25 अप्रैल को राजेंद्रनगर से छूटने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राऊरकेला में समाप्त होगी. इसी रैक को राऊरकेला और राजेंद्रनगर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details