बिलासपुर:रायपुर-उरकुरा के बीच रोड अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए 07.50 घंटे का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा. इसके लिए कुछ गाड़ियों को पुर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना किया जाएगा. जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
रद्द होने वाली गाडियां: 09 फरवरी 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 09 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 09 फरवरी 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. दिनांक 10 फरवरी 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. दिनांक 09 फरवरी 2023 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. दिनांक 10 फरवरी 2023 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
देरी से रवाना होने वाली गाडियां: 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी. 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईसीडी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी. 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी. 09 फरवरी 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी. 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी. 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी. 09 फरवरी, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
09 फरवरी, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी. 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी. 09 फरवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:08 फरवरी, 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर स्टेशन समाप्त होगी एवं उसलापुर –दुर्ग के बीच रद्द रहेगी. 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को दुर्ग के स्थान पर यह गाड़ी उसलापुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी. 10 फरवरी, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी एवं रायपुर–दुर्ग के बीच रद्द रहेगी. 08 फरवरी, 2023 को छापरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी एवं बिलासपुर –दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.