Trains Canceled In Chhattisgarh: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, छत्तीसगढ़ में फिर कई ट्रेनें हुईं रद्द, इस रूट पर न करें यात्रा ! - बिलासपुर चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का निर्माण
Trains Canceled In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 ट्रेनों को रद्द किया है. इसके अलावा दो ट्रेनों के देरी से चलने का ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ में फिर कई ट्रेनें हुईं रद्द
By
Published : Aug 2, 2023, 11:28 PM IST
|
Updated : Aug 3, 2023, 6:10 AM IST
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. प्रदेश में एक बार फिर रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों और शहरों को जाने वाली ट्रेनें दो अगस्त से 27 अगस्त तक रद्द रहेगी.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने क्या कहा ?: रेलवे के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित आसपास के दूसरे जोन में अधोसंरचना विकास, रेल लाइन कनेक्टिविटी और ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम लगातार किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से यात्री ट्रेनों को कैंसिल और देरी से चलाया जा रहा है. रेलवे का तर्क है कि भविष्य में यात्रियों के लाभ को देखते हुए इस तरह का काम किया जा रहा है. यही वजह है कि इस बार भी ट्रेनों को रद्द करने और देरी से चलाने का फैसला किया गया है.
इस सेक्शन पर हो रहा कार्य:बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सक्ती स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है. यहां रिमॉडलिंग का कार्य हो रहा है. चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का कार्य लगातार जारी है. इसी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है. जिससे भविष्य में यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का काम किया जा रहा है. इस कार्य के लिए सक्ती में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कार्य को 3 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जाना है.
पश्चिम मध्य रेलवे के सेक्शन में भी हो रहा निर्माण कार्य : पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में नई लाइन कमीशनिंग किया जाना है. इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में बोर्ड नई लाइन कमीशनिंग,प्लेटफार्म लाइन, पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम भी किया जाएगा. यह कार्य अधोसंरचना विकास के लिए किए जाने हैं. कार्य को 3 अगस्त से 25 अगस्त तक पूर्ण किया जाएगा. इस कार्य के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
7 से 15 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
7 से 15 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
6 से 15 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
7 से 16 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
6 से 14 अगस्त तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7 से 15 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7 से 15 अगस्त तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी.
4 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2 से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2 अगस्त को पुरी से चलने वाली 08465 पुरी-उधना (सूरत)-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3अगस्त तक उधना से चलने वाली 08466 उधना-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
देरी से चलने वाली ट्रेनें
5 अगस्त को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
5 अगस्त को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से 04 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी.