बिलासपुर :पिछले 2 साल से लगातार रेलवे बोर्ड विकास कार्य और लाइन कनेक्टिविटी के साथ नई लाइन बिछाने का काम कर रही है. रेलवे के अलग-अलग जोन में कार्य की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली और यहीं से चलने वाली सैकड़ों ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही रूट चेंज करना और बीच में ही समाप्त करने जैसे निर्णय लेने पड़े थे. रेलवे बोर्ड के निर्णय की वजह से अचानक यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बार भी रेलवे के निर्णय ने यात्रियों की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. इस बार रेलवे ने 10 दिन पहले के बजाए 24 घंटा पहले ही सूचना जारी की है. जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है.
यात्रियों को फिर हुई परेशानी : गंतव्य से पहले ही बीच में ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने में बड़ी परेशानी होती है. कई बार उन्हें टैक्सी कर अपने घर पहुंचना पड़ता है, जिससे यात्रियों की जेबें हल्की होती है. रेलवे अपने इस निर्णय को लेकर पहले भी कई बार दावा कर चुका है कि लगभग 10 दिन पहले यात्रियों को जानकारी दी जाएगी कि कौन सी ट्रेन रद्द की जा रही है. लेकिन रेलवे बोर्ड अपना निर्णय अचानक लेता है. जिससे यात्रियों को खुद दूसरे संसाधन जुटाने पड़ते हैं. आवश्यक कार्य में जाने के पहले ही कई बार यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है.