छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 10 ट्रेनें रद्द, कई रेलगाड़ियों के रूट बदले गए

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेलवे जोन से गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को रेलवे फिर रद्द करने जा रहा है. साथ ही कुछ यात्री ट्रेनों को रेलवे ने अन्य रूट से भी चलाने के निर्देश जारी किए हैं.  रेलवे ने यह बदलाव आदिवासी कुर्मी समाज के द्वारा रोल रोको आंदोलन के कारण जारी किया है.

SECR trains canceled due to Rail Roko agitation
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 10 ट्रेनें रद्द

By

Published : Apr 5, 2023, 5:57 PM IST

बिलासपुर:बुधवार 5 अप्रैल को आदिवासी कुर्मी समाज के द्वारा रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के खेमाशूली और आद्रा मंडल के कुसतौर रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन की वजह से ही, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को रेलवे ने रद्द और रूट बदलने के निर्देश जारी किए हैं. इसका असर छत्तीसगढ़ के रेल रूटों पर भी पड़ेगा.

10 यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द: रेल रोको आंदोलन के चलते 10 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने की व्यवस्था की जा रही है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो. रेलवे ने बताया कि, बिलासपुर रेल मंडल से लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में सुबह 6 बजे से रेल रोको आंदोलन शुरू किया गया है. इस आंदोलन में ट्रेनों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते लगभग 26 गाड़ियां प्रभावित हुई है. कुछ को रद्द किया गया है, तो कुछ का रूट बदला गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. 5 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द
  2. 5 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द
  3. 5 अप्रैल को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  4. 5 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  5. 5 अप्रैल को रानी कमलापति से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  6. 5अप्रैल को मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  7. 5 अप्रैल को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  8. 6 अप्रैल को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  9. 6 अप्रैल को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द की गई है.
  10. 6 अप्रैल को जबलपुर से रवाना होने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द की गई है.

बदले हुए रूट से चलने वाली ट्रेनों के नाम

  1. 5 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव-राउरकेला से होकर रवाना होगी.
  2. 4 अप्रैल को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़गपुर से होकर रवाना होगी.
  3. 4 अप्रैल को कुर्ला से रवाना होने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़गपुर से होकर रवाना होगी.
  4. 4 अप्रैल को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग अनारा-राउरकेला-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल से होकर रवाना होगी.
  5. 5 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग खड़गपुर–मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव-राउरकेला से होकर रवाना होगी.
  6. 5 अप्रैल को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12768 सांतरागाछी-नान्देड़ एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव-राउरकेला से होकर रवाना होगी.
  7. 4 अप्रैल को मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर से होकर रवाना होगी.
  8. 4 अप्रैल 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर जंक्शन से होकर रवाना होगी.
  9. 5 अप्रैल को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग खड़कपुर-मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव-राउरकेला से होकर रवाना होगी.
  10. 4 अप्रैल को मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, बदले गए मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर होकर रवाना होगी.
  11. 5 अप्रैल को पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस. बदले गए मार्ग सम्बलपुर जंक्शन-झारसुगुड़ा रोड-ईब से होकर रवाना होगी.
  12. 4 अप्रैल को भुज से रवाना होने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मुरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर होकर रवाना होगी.
  13. 4 अप्रैल को कुर्ला से रवाना होने वाली 18029 कुर्ला-सांतरागाछी एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग राउरकेला-रांची-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर से होकर रवाना होगी.
  14. 5 अप्रैल को मुंबई से रवाना होने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मुरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर से होकर रवाना होगी.
  15. 5 अप्रैल को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग राउरकेला-रांची-मुरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर से होकर रवाना होगी.
  16. 5 अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर जंक्शन से होकर रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details