बिलासपुर:साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. बिलासपुर पुलिस ने इसके लिए एक अभियान भी चलाया है. इस अभियान का नाम साइबर मितान रखा गया है. प्रशासन की टीम लोगों तक पहुंचकर उन्हें साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर रही है.
बिलासपुर पुलिस का साइबर मितान अभियान शहर और गांवों में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को रोकने के लिए थाना स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. पहले इसके लिए एक्सपर्ट्स के जरिए पुलिस को प्रशिक्षण दिया गया. बाद में बड़े स्तर के पुलिस अधिकारी और साइबर सेल के लोगों को इसमें शामिल किया गया. अब थाना स्तर पर भी इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस आमजनों तक सीधे पहुंचकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है. सिरगिट्टी थाना में भी आम लोगों को साइबर मितान अभियान के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है.
साइबर क्राइम से बचाना मुख्य उदेश्य
प्रशिक्षण दे रहे एसआई एसपी त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जागरूक युवाओं को शामिल किया गया है. इस साइबर मितान अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर उन्हें साइबर अपराध से होने वाले शिकार से बचाना है.
पढ़ें:बिलासपुर: सीपत थाना प्रभारी की कोरोना संक्रमण से मौत
ठगी के अबतक 250 शिकार
जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और लोगों को साइबर क्राइम से ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने 22 अगस्त से 7 दिसंबर तक साइबर मितान अभियान चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि पिछले करीब 7 महीने में बिलासपुर जिले में साइबर ठगी के जरिए 250 लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है. करीब 2 लाख लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए जिले के अधिकारियों ने सभी थानेदारों को अभियान से जुड़कर तत्काल लोगों को साइबर मितान बनाने की जिम्मेदारी दे दी है.