छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: शंटिंग के दौरान रेलगाड़ी का इंजन डिरेल, 15 दिन में तीसरी घटना - derailed during shunting in Bilaspur

बिलासपुर में शंटिंग के दौरान एक बार फिर से रेलगाड़ी का इंजन डिरेल हो गया. इंजन के 2 पहिए पटरी से उतर गए. यह घटना यार्ड शंटिंग में हुई. रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. इस घटना पर कोई भी रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि शंटिंग वाली जगह पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. डिरेल होने की इस महीने में ये तीसरी घटना है.

derailed during shunting in Bilaspur
शंटिंग के दौरान रेलगाड़ी का इंजन डिरेल

By

Published : Aug 28, 2021, 7:16 PM IST

बिलासपुर: रेलवे प्रशासन की लगातार लापरवाही सामने आ रही है. शनिवार को एक बार फिर इंजन डिरेल हो गया. यह घटना उस समय हुई जब रेलवे साइडिंग पर लाइट इंजन शंटिंग किया जा रहा था. तभी इंजन के सामने वाले दो चक्के पटरी से उतर गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. लेकिन रेलवे प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.

इन घटनाओं के बाद रेलवे प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में अक्षम साबित हो रहा है. यह घटना आज लगभग 12:00 बजे हुई. घटना में रेल संपत्ति का ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन सबसे बड़ी बात की लापरवाही की बात सामने आई है. मामले में रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

शंटिंग के दौरान रेलगाड़ी का इंजन डिरेल

बिलासपुर में पटरी छोड़ सड़क पर क्यों दौड़ा मालगाड़ी का इंजन

इस तरह की घटना पिछले 15 दिन में तीसरी बार घटित हुई है. पिछले दिनों भी इसी तरह की घटना बिलासपुर के तारबाहर रेलवे फाटक के पास शंटिंग के दौरान इंजन की सड़क पर दौड़ने की घटना हुई थी. मामले में रेल प्रशासन ने शंटर को सस्पेंड कर दिया था. मामले में अभी जांच चल ही रही थी कि दूसरी घटना फिर पिछले सप्ताह हुई थी. जिसमे शंटिंग के दौरान इंजन बेपटरी हो गया था. लेकिन तत्काल की गई जांच में शंटर की गलती सामने आई थी. रेल प्रशासन ने इस मामले में अभी जांच कमेटी बिठाई है. घटना में रेलवे को करोड़ों रूपये की हानि हुई थी.

इंजन के सड़क पर दौड़ने की घटना सोमवार को घटित हुई थी. दोपहर 3 बजे एक लाइट इंजन डेड एंड को तोड़ते हुए 500 मीटर आगे बढ़ गई. यह घटना उस समय हुई जब फाटक के पास कुछ लोग फाटक खुलने का इंतजार करते हुए खड़े थे. इंजन को अपनी तरफ आता देख लोगों में हड़कंप मच गई और इधर उधर भागने लगे. जैसे-तैसे लोगों ने खुद को बचाया, हालांकि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. लेकिन रेलवे को करोड़ों रूपये का उस समय नुकसान हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details