बिलासपुर: पेंड्रा में एक बडा रेल हादसा होते-होते टल गया. बिलासपुर से चलकर पेंड्रा रोड आने वाली पेंड्रा मेमू लोकल ट्रेन टूटी हुई पटरी से गुजरने वाली थी कि इसी बीच चालक को कुछ अनहोनी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत ब्रेक लगा दिया. ड्राइवर की इस समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया.
बिलासपुर: ड्राइवर ने समझदारी न दिखाई होती, तो चली जाती सैकड़ों जानें
सोमवार को बिलासपुर से चलकर पेंड्रा रोड आ रही मेमू लोकल ट्रेन पटरी से उतरने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन सारबहरा रेलवे स्टेशन से आगे पेंड्रा रोड जाने को निकली ही थी कि ट्रेन के चालक वीके दास को पटरी में कुछ गड़बड़ी दिखी. इस पर चालक ने तत्काल अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगा दिया.
बेपटरी होने से बची ट्रेन
मामला पेंड्रा रोड के सारबहरा रेलवे स्टेशन का है, जहां सोमवार को बिलासपुर से चलकर पेंड्रा रोड आ रही मेमू लोकल ट्रेन पटरी से उतरने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन जैसे ही सार बहरा रेलवे स्टेशन से आगे पेंड्रा रोड जाने को निकली ही थी कि ट्रेन के चालक वीके दास को पटरी में कुछ गड़बड़ी दिखी. इस पर चालक ने तत्काल अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगा दिया. हालांकि तब तक टूटी हुई पटरी से लगभग 7 डिब्बे गाड़ी के निकल गए थे. गनीमत रही कि गाड़ी पटरी से नीचे नहीं उतरी.
डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को किया गया रवाना
इसके बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर पटरी की मरम्मत की और उसे सही किया. लगभग डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस बीच लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना के वक्त ट्रेन में लगभग 700 यात्री यात्रा कर रहे थे.