छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Train Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए Shocking News, साल के आखिर में घूमने का प्लान हो सकता है चौपट ! - छत्तीसगढ़ में रद्द होने वाली ट्रेनें

Train Alert In Chhattisgarh अगर आप साल के आखिर और नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. या ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आप रेल सेवा से जुड़ी यह खबर जरूर पढ़िए plans of people disrupted Due to Train service, Train service affected in CG

Train Alert In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए Shocking News

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 7:35 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए साल के आखिर और नए साल की शुरुआत परेशानी भरी हो सकती है. छत्तीसगढ़ से दक्षिण राज्यों और पश्चिमी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इन रूटों पर ट्रेनों को परिचालन प्रभावित हो सकता है. बिलासपुर दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जंक्शन और कोंडापल्ली सेक्शन में रेलवे की तरफ से तीसरी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इस वजह से कई रेल गाड़ियां प्रभावित होगी. काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन और विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा और गोधरा जंक्शन के बीच तीसरे रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है. यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से तीन से 19 दिसंबर के बीच ट्रेन सेवा इस रेल रूट पर प्रभावित होगी.

छत्तीसगढ़ चुनाव के बाद फिर ट्रेनें हो रहीं रद्द: इसी प्रकार ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत सरला-संबलपुर सेक्शन में ब्लॉक को लेकर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण भी कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है.बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लगातार यात्री गाड़ियों को रद्द करने का काम शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान ट्रेनों को रद्द करने का काम रेलवे ने बंद कर दिया था. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का काम तेज कर दिया है. आंकड़ों की बात करें तो एक माह में लगभग 126 यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जिसकी वजह से 11 लाख यात्रियों को अपना सफर रद्द करना पड़ा, इससे रेल प्रशासन को आठ करोड़ 80 लख रुपए का टिकट रिफंड करना पड़ा है. इसका सबसे ज्यादा असर छत्तीसगढ़ के यात्रियों पर हुआ है.

छत्तीसगढ़ में रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. तारीख के हिसाब से 03, 07, 10, 14 एवं 17 दिसम्बर 2023 को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 12482 तिरुपति बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  2. 05, 09, 12, 16 एवं 19 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  3. दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  4. दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई सेंट्रल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

इन ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा

  1. दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. यह ट्रेन बदले मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह रूट से जाएगी.
  2. दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर एर्णाकुलम एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है. यह ट्रेन बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन और रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी
  3. दिनांक 13 एवं 16 दिसम्बर 2023 को कोरबा चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस का रूट बी बदल गया है. यह ट्रेन
  4. रेणिगुंटा जंक्शन-धोने-काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपलखुटी-नागपुर होकर रवाना होगी.
  5. दिनांक 11 एवं 14 दिसम्बर 2023 को कोचुवेलि से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला गया है. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग नागपुर-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-काचीगुडा-धोने-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी.
  6. दिनांक 10 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है. यह परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-विजयनगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर रवाना होगी.

यात्रा के दौरान बीच में रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 07, 08, 10, 11, 13 एवं 14 दिसम्बर 2023 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को बीच में समाप्त कर दिया जाएगा. यह ट्रेन संबलपुर में समाप्त होगी.
  2. दिनांक 07, 08, 10, 11, 13 और 14 दिसम्बर 2023 को 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी. यह ट्रेन संबलपुर एवं रेंगाली के बीच रद्द रहेगी.

इस तरह छत्तीसगढ़ से दक्षिण भारत और नागपुर रूट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे हर बार की तरफ इस बार भी विकास कार्यों को लेकर ट्रेनों को रद्द करने की बात कह रहा है.

चक्रवाती तूफान मिचोंग से छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द, हवाई सेवा पर भी पड़ सकता है असर
GOOD NEWS: नए साल पर रेल यात्रियों को सौगात, जनवरी से लोकल ट्रेन सेवा हो सकती है शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details