बिलासपुर : रतनपुर हाईवे से लगे सेंदरी गांव हाईवे रोड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. जहां एक बार फिर बाइक सवार युवक को तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो (Trailer crushed bike rider in Sendri Highway ) गयी. वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया है. घटना के बाद हाईवे में गहमागहमी और चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई थी काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
कौन था मृतक :मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जलसो निवासी गुलन कौशिक और उसका एक साथी बाइक से अपने काम से कही जा रहा था. इसी दौरान कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदरी गांव के पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक चला रहे गुलन को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी ट्रेलर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक में सवार उसका साथी दूर छिटककर गिर गया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. यह घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है.वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.