छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे जाम, 5KM तक लगी गाड़ियों की कतार - सकरी नदी के पुल पर गाड़ी खराब

कवर्धा में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में जाम लगा हुआ है. नेशनल हाइवे पुल पर मिक्सर मशीन खराब हो गई है. अब तकरीबन 5 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. मौके पर यातायात की टीम मौजूद है.

traffic-jam-on-raipur-jabalpur-national-highway-due-to-cement-mixer-machine-in-kawardha
5KM तक लगी गाड़ियों की कतार

By

Published : Feb 26, 2021, 6:12 PM IST

कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना इलाके में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे जाम हो गया है. सकरी नदी के पुल पर गाड़ी खराब होने के कारण लंबी कतार लगी रही. घंटों मशक्कत के बाद सिमेंट मिक्सर मशीन को हटाया गया. फिलहाल नेशनल हाईवे से छोटी गाड़ियां निकल पा रही हैं.

5KM तक लगी गाड़ियों की कतार

अधूरे बाइपास पर तीन दिन में दूसरी बार चक्काजाम

राहगीरों ने बताया नेशनल हाईवे पर पुल निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे सिमेंट मिक्चर मशीन गाड़ी पुल पर खराब हो गई. गाड़ी के खराब होने के बाद 5 किलोमीटर तक जाम लगा है.

5KM तक लगी गाड़ियों की कतार

राइस मिल विवाद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, 5 घंटे तक लगा रहा जाम

क्रेन की मदद से खराब गाड़ी को हटाया गया

राहगीरों ने बताया यातायात पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. यातायात की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद यातायात को दुरुस्त करने की कोशिश की. क्रेन की मदद से खराब गाड़ी को हटाया गया.

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे जाम

छोटी वाहनों का आवागमन जारी

यातायात प्रभारी इजराइल खान ने बताया कि पुल निर्माण मे लगे मिक्चर मशीन गाड़ी के कारण लोगों को परेशानी हुई. फिलहाल छोटी वाहनों को आवागमन करने यातायात दुरुस्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details