बिलासपुर: बिलासपुर प्रेस क्लब में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोजन समिति ने बताया कि "अब तक आयोजन के लिए लगभग 300 स्टाल की बुकिंग हो चुकी है.Trade fair in Bilaspur व्यापार मेला को लेकर आम जनों में भी काफी उत्साह है.bilaspur news update व्यापारी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक कार्यक्रम वाले ग्रुप तथा नगर के सभी सामाजिक सरोकार के संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है."
13 से 17 जनवरी को राष्ट्रीय व्यापार मेला:बता दें की 13 से 17 जनवरी 2023 तक त्रिवेणी भवन व्यापार विहार परिसर बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला में स्कूल बिल्डर्स, ऑटोमोबाइल उद्योग जगत, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित खानपान के अनेक स्टाल लगाए जाएंगे.Trade fair in Bilaspur विभिन्न जानकारियों के साथ स्वास्थ्य मेला का पर्याय प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम त्रिवेणी भवन परिसर में आयोजन किया जाना है.bilaspur news update आयोजन समिति के सदस्य बेहतर आयोजन के लिए लगातार आम लोगों से संपर्क कर सुझाव एवं सलाह ले रहे हैं.
सरकार का पूरा प्रतिनिधीमंड़ल आमंत्रित:पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि "राष्ट्रीय व्यापार मेला के भव्य आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित बिलासपुर अंचल के सभी जनप्रतिनिधि सांसद विधायकों और आयोग मंडल के अध्यक्ष, सदस्य आमंत्रित अतिथि होंगे.Trade fair in Bilaspur 13 जनवरी के भव्य उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के सभी कैबिनेट मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी:पांच दिवसीय मेले में प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. जिसमें पहले दिन 13 जनवरी प्रेस मीडिया परिवार का सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.Trade fair in Bilaspur जिसमें लोक संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम, हरीहर सुर श्रृंगार संगम, सोनहा सुरता, जय जोहार लोक संस्कृति, बाल गौरव सम्मान, लाफ्टर महासंघ के द्वारा हंसो हंसाओ. स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान समाज संगठन को सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.bilaspur news update व्यापार मेला में स्टाल बुकिंग हेतु आयोजन समिति कार्यालय में मैग्नेटो पालिका बाजार शॉप नंबर 59 में संपर्क किया जा सकता है.