बिलासपुर: जिले के उसलापुर रेलवे स्टेशन को आने वाले दिनों में नई सौगात मिल सकती है. इसी कड़ी में रेलवे प्रबंधन ने उसलापुर स्टेशन को तेजी से विकसित करने का काम शुरू कर दिया है. इसका फायदा यात्रियों के साथ ही शहरवासियों को भी मिलेगा.
बिलासपुर: उसलापुर रेलवे स्टेशन को मिल सकती है ये नई सौगात
उसलापुर रेलवे स्टेशन को आने वाले दिनों में नई सौगात मिल सकती है. इसी कड़ी में रेलवे प्रबंधन ने उसलापुर स्टेशन को तेजी से विकसित करने का काम शुरू कर दिया है. कुछ गाडियों को फिलहाल उसलापुर में ही रोका जा रहा है. जिससे बिलासपुर स्टेशन में कंजेशन की समस्या में कमी आई है.
कन्जेशन की समस्या में आई है कमी
बता दें कि बिलासपुर से लगा उसलापुर स्टेशन कटनी मार्ग पर स्थित है. उसलापुर स्टेशन से दर्जनों गाड़ियां कटनी मार्ग होते हुए बड़े स्टेशनों की ओर जाती हैं. कुछ गाडियों को फिलहाल उसलापुर में ही रोका जा रहा है. जिससे बिलासपुर स्टेशन में कंजेशन की समस्या में कमी आई है.
शहरवासियों को मिलेगा फायदा
रेलवे प्रबंधन का मानना है कि दुर्ग से आनेवाली कटनी रूट में जानेवाली गाड़ियों को बिलासपुर मेन स्टेशन से गुजारने पर अतिरिक्त 20 से 25 मिनट का समय लगता है, यदि गाड़ियों को उसलापुर में ही स्टॉपेज दिया जाए तो इंजन चेंज करने की झंझट और रूट कंजेशन की समस्या से छुटकारा मिलेगा. साथ ही स्टेशन को विकसित करने का फायदा शहरवासियों को भी मिलेगा.