बिलासपुर: पर्यटन क्षेत्र रतनपुर में खूंटाघाट बांध पर नए साल के दिन सैकड़ों लोग घूमने पहुंचे और प्रकृति के अद्भुत नजारों का आनंद उठाया. यहां पिकनिक मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इसकी वजह से रतनपुर-खूंटाघाट मार्ग में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल मौजूद रही.
लगा रहा पर्यटकों का मेला
नगर सीमा में स्थित सभी गार्डन पूरे दिन सैलानियों से भरे रहे. गज किला गार्डन, श्री भैरव उद्यान, वृंदावन वाटिका और वन वाटिका सहित कई गार्डनों में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रही. पर्यटन स्थल खूंटाघाट बांध में पर्यटन का मजा लेने सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे थे.