छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नए साल पर खूंटाघाट में लगा रहा पर्यटकों का मेला - खूंटाघाट में लगा रहा पर्यटकों का मेला

खूंटाघाट बांध में नए साल के दिन सैकड़ों लोग घूमने पहुंचे और प्रकृति के अद्भुत नजारों का आनंद उठाया.

tourist visit khuntaghat on new year 2019 in bilaspur
नए साल में खूंटाघाट में लगा रहा पर्यटकों का मेला

By

Published : Jan 1, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 9:58 PM IST

बिलासपुर: पर्यटन क्षेत्र रतनपुर में खूंटाघाट बांध पर नए साल के दिन सैकड़ों लोग घूमने पहुंचे और प्रकृति के अद्भुत नजारों का आनंद उठाया. यहां पिकनिक मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इसकी वजह से रतनपुर-खूंटाघाट मार्ग में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल मौजूद रही.

नए साल में खूंटाघाट में लगा रहा पर्यटकों का मेला

लगा रहा पर्यटकों का मेला
नगर सीमा में स्थित सभी गार्डन पूरे दिन सैलानियों से भरे रहे. गज किला गार्डन, श्री भैरव उद्यान, वृंदावन वाटिका और वन वाटिका सहित कई गार्डनों में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रही. पर्यटन स्थल खूंटाघाट बांध में पर्यटन का मजा लेने सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे थे.

देखें- कड़ाके की ठंड में पिकनिक की मस्‍ती, मैनपाट में नए साल का जश्न

मेन रोड पर लगा रहा जाम
नहर से लेकर बांध तक लोगों की भीड़ पूरे दिन जुटी रही. लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाने पहुंचे. इसके चलते बांध के ऊपर बने मार्ग और मुख्य सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ रही. शाम को वाहनों की भीड़ के चलते मेन रोड से लेकर खूंटाघाट डैम तक जाम भी लगता रहा. इससे आने-जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई.

Last Updated : Jan 1, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details