छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन - active corona case in gaurela pendra marwahi

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

gaurella pendra marwahi
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

By

Published : Apr 14, 2021, 12:36 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में पेंड्रा जिले में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रोजाना 100 से अधिक मरीजों की पहचान की जा रही है. मंगलवार को 115 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन आज से पूरे जिले में लॉकडाउन लगाने जा रहा है. वहीं जिले में 144 धारा लगने के बावजूद लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. बाजारों में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मंगलवार को कोरोना के आंकड़े

  • पेंड्रा से मिले 48 मरीज
  • गौरेला से मिले 48 मरीज
  • मरवाही से मिले 26 मरीज

सरगुजा में 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

वहीं जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,426 है. स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 1,652 है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 87 है. जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 1,372 है, तो एक्टिव मरीज 764 हैं. कोविड केयर में 7 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है.

कोरोना को लेकर लापरवाह दिखे लोग

लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आने के बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है. मास्क भी कुछ ही लोगों ने पहन रखा था. कोरोना की दूसरी लहर के आंकड़े काफी भयावह हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति गंभीर और जागरूक होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details