छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः आज टोटल लॉकडाउन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी

बिलासपुर में जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रविवार को टोटल लॉकडाउन किया है. इस दौरान सुबह के कुछ समय के लिए डेयरी और दवा दुकानों को छोड़कर शहर में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं.

total lockdown
टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 26, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 1:29 PM IST

बिलासपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. लेकिन समय के साथ- साथ लोगों का धैर्य टूटता जा रहा है और लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने लगे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को बिलासपुर में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. बिलासपुर में यह पहला मौका है, जब टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शहर की सड़कों, गलियों और मोहल्लों में सभी प्रकार की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है.

टोटल लॉकडाउन

इस दौरान सुबह के कुछ समय के लिए डेयरी और दवा दुकानों को छोड़कर शहर में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं. ETV भारत ने टोटल लॉकडाउन का जायजा भी लिया. शहर के लोग घर में बंद दिखे और टोटल लॉकडाउन का पालन करते नजर आए. बताया जा रहा कि जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कुछ दिन पहले रविवार और बुधवार को बिलासपुर में टोटल लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की थी.

टोटल लॉकडाउन तोड़ने पर सख्त सजा

जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक टोटल लॉकडाउन के दौरान जो लोग सड़कों पर दिखाई देंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से टोटल लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. शहर की जनता को घर में ही रहने के लिए बार-बार आगाह किया जा रहा है. टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. एएसपी संजय के ध्रुव बताया कि है कि टोटल लॉकडाउन का उद्देश्य लोगों में लॉकडाउन के प्रति और ज्यादा जागरूकता बढ़ाने और पुलिसिंग की इंटेंसिटी और ज्यादा तेज करने के लिए किया गया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details