बिलासपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. लेकिन समय के साथ- साथ लोगों का धैर्य टूटता जा रहा है और लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने लगे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को बिलासपुर में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. बिलासपुर में यह पहला मौका है, जब टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शहर की सड़कों, गलियों और मोहल्लों में सभी प्रकार की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है.
इस दौरान सुबह के कुछ समय के लिए डेयरी और दवा दुकानों को छोड़कर शहर में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं. ETV भारत ने टोटल लॉकडाउन का जायजा भी लिया. शहर के लोग घर में बंद दिखे और टोटल लॉकडाउन का पालन करते नजर आए. बताया जा रहा कि जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कुछ दिन पहले रविवार और बुधवार को बिलासपुर में टोटल लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की थी.