छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना के 7 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बिलासपुर में गुरुवार को कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था और अब दो नए मरीज मिलने से प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है.

total active case of corona is seven in bilaspur
7 कोरोना के मरीज एक्टिव

By

Published : May 22, 2020, 1:48 AM IST

बिलासपुर:जिले में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. गुरूवार के दिन फिर दो मरीज मिलने के बाद जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है.

जानकारी के मुताबिक गुरूवार के दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. ये तखतपुर और बिल्हा ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी मजदूर हैं. कल ही 5 मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था और अब दो नए मरीज मिलने से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है.

लगातार बढ़ रही है संख्या

जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 69 हो चुकी है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़: 13 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 69, AIIMS में होगा प्लाजमा थैरेपी का क्लीनिकल ट्रायल

स्वास्थय विभाग ने दी जानकारी

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 69 हो गई है. 59 मरीज अबतक ठीक हुए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 128 है. वहीं सरगुजा में कोरोना का एक और मरीज मिला है. युवक कन्या परिसर का रहने वाला है. जिले में अब कोरोना के 3 केस हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की पुष्टि की है. प्रदेश में अब कुल 59 एक्टिव केस हैं. वहीं कांकेर में कोरोना का पहला मरीज मिला है. युवक दुर्गुकोंदल विकासखंड के कलंगपुरी गांव का रहने वाला है. जिला चिकित्सा अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि वह 14 मई को मुंबई से लौटा था. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

नहीं खोले जाएंगे बाजार और मार्केट

बता दें कि अचानक से संख्या बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि घर पर रहें और सावधानी बरते. वहीं इस बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मार्केट को बंद करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details