छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

22 मार्च को जनता कर्फ्यू, बिलासपुर जोन में 171 ट्रेनें रहेंगी रद्द - 171 train cancel in chhattisgarh

22 मार्च 2020 को पीएम मोदी ने आम लोगों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इस जनता कर्फ्यू का रेलवे ने समर्थन किया है. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुल 171 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.

171 ट्रेनें रहेंगी रद्द
171 ट्रेनें रहेंगी रद्द

By

Published : Mar 21, 2020, 8:41 PM IST

बिलासपुर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को देशवासियों से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू करने का आह्वान किया था. पीएम ने इसके तहत लोगों से रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घरों में रहने का आह्वान किया था. घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया था. पीएम की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं. वहीं पीएम ने रविवार की शाम लोगों से अपने घरों के दरवाजे और बालकनी या छत से ताली या थाली बजाकर उन लोगों का अभिवानद करने की बात कही थी, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं. इसमें डॉक्टर्स, नर्सें, मीडियाकर्मी आदि शामिल हैं. पीएम की जनता कर्फ्यू के अपील को रेलवे ने भी अपना समर्थन दिया है. रेलवे ने 21 मार्च की आधी रात से 22 मार्च रात 10 बजे तक ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है. बिलासपुर जोन में भी इस दौरान ट्रेनें नहीं चलेंगी.

जनता कर्फ्यू के कारण 171 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 28 एक्सप्रेस ट्रेनों और 143 मेमू लोकल, पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है. वहीं प्रशासन ने सभी सावर्जनिक स्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. प्रशासन ने ये कदम कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए किया है.

ट्रेन की विस्तृत जानकारी-

गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम

  • 12851 बिलासपुर-चेन्नई, एक्सप्रेस
  • 12853 दुर्ग – भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
    18239 गेवरा रोड –इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस
    12856/12855 इतवारी-बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटि एक्सप्रेस
  • 18203 दुर्ग –कानपुर बेतवा एक्सप्रेस
    18213 दुर्ग –अजमेर एक्सप्रेस
    18234 बिलासपुर –इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
    18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस
    18237 गेवरारोड – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
    18241 / 18242 दुर्ग –अंबिकपुर –दुर्ग एक्सप्रेस
    18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस
  • 18801/ 18804 कोरबा –रायपुर –कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस
  • 22895 दुर्ग –फिरोजपुर अंतयोदया एक्सप्रेस
    11040 गोंदिया – छात्रपति शिवाजी टर्मिनल महाराष्ट्र एक्सप्रेस
    11266 अबिकपुर – जबलपुर एक्सप्रेस
    12106 गोंदिया - छात्रपति शिवाजी टर्मिनल विदर्भ एक्सप्रेस
    12252 कोरबा – यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस
    13287 दुर्ग –राजेन्द्रनगर साऊथ विहार एक्सप्रेस
    14623 छिंदवाड़ा – दिल्ली सराई रोहिला एक्सप्रेस
    15160 दुर्ग –छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
    15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस
    18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस
    18517 कोरबा – विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस
    12069/12070 गोंदिया – रायगढ़ – गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस बेतवा एक्सप्रेस
    18213 दुर्ग –अजमेर एक्सप्रेस
    18234 बिलासपुर –इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
    18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस
  • 18237 गेवरारोड – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
    18241 / 18242 दुर्ग –अबिकपुर –दुर्ग एक्सप्रेस
    18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस
    18801/ 18804 कोरबा –रायपुर –कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस
    22895 दुर्ग –फिरोजपुर अंतयोदया एक्सप्रेस
    11040 गोदिया – छात्रपति शिवाजी टर्मिनल
    11266 अंबिकपुर – जबलपुर एक्सप्रेस
    12106 गोंदिया - छात्रपति शिवाजी टर्मिनल विदर्भ एक्सप्रेस
  • 12252 कोरबा – यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस
    13287 दुर्ग –राजेन्द्रनगर साऊथ विहार एक्सप्रेस
    14623 छिंदवाड़ा – दिल्ली सराई रोहिला एक्सप्रेस
    15160 दुर्ग –छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
    15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस
    18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस
    18517 कोरबा – विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस
    12069/12070 गोंदिया – रायगढ़ – गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details