बिलासपुर : तोरवा थाना क्षेत्र में रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट में जुआ खेलने वाले जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी. जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस अफसरों ने इस पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए (Torva police arrested gamblers ) थे.
Action against gambling in Bilaspur : तोरवा पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया - Torva police arrested gamblers
bilaspur crime news बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
तोरवा पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया
ये भी पढ़ें- बेलगहना में शिकारी खुद बन गया शिकार
इस दौरान तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि जुआरियों ने बापू नगर मरीमाई मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में रुपए पैसे का दाव लगा रहे हैं. सूचना पर थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा (Action against gambling in Bilaspur) गया. पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश देकर संजू रात्रे, विनोद यादव,संजीव मोहले तखतपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 5700 रुपए जब्त किया है.bilaspur crime news