बिलासपुर: जिले में टोनही प्रताड़ना (Tonhi Harassment) का मामला सामने आया है. प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुदकुशी ( suicide) करने की कोशिश करते हुए खुद को आग लगा ली. समय रहते परिजनों ने देख लिया और महिला को इलाज के लिए सिम्स (cims) में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर है. गांव के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप है.
टोनही कहकर प्रताड़ित करते थे मोहल्ले के लोग
कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को गांव के कुछ लोग टोनही होने का दावा करते हुए रोज प्रताड़ित करते थे. तंग आकर महिला ने बुधवार को अपने घर की छत पर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. इस बीच घर में अपनी मां को नहीं देख महिला का 17 वर्षीय बेटा उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंचा. जहां महिला मिट्टी तेल डालकर अपने ऊपर आग लगा रही थी. आनन-फानन में बेटा कंबल लेकर पहुंचा औऱ आग को बुझाने लगा. बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के दूसरे सदस्य भी छत पर पहुंचे और किसी थऱङ आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक महिला काफी जल चुकी थी. जिसे 112 की मदद से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित का बयान दर्ज
गांव के ही राजू ठाकुर, करतार ठाकुर, भारत ठाकुर सहित जगदीश ठाकुर महिला की दुकान में रोज पहुंचते थे और उसे अपशब्द कहते थे. जिससे तंग आकर महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया. इधर कोनी पुलिस घटना की सूचना के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार अस्पताल के बर्न वार्ड पहुंचे (hospital burn ward) और पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.