बिलासपुर:छत्तीसगढ़ का नवगठित 28वें जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही आज अस्तित्व में आ गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम बघेल ने नए जिले का उद्घाटन किया. भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की घोषणा की थी.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से जुड़ी ये अहम जानकारी एक नजर में जानिए नए जिले गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही की भौगोलिक स्थिति-
जिले का नाम
गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही
नए जिले में 3 तहसील सम्मलित हैं
- पेन्ड्रारोड
- मरवाही
- पेन्ड्रा
जिले का क्षेत्रफल 1,67,637.10 हेक्टेयर है
तहसीलवार क्षेत्रफल
- पेन्ड्रारोड- 62,531.253 हेक्टेयर
- पेन्ड्रा-34,920.835 हेक्टेयर
- मरवाही- 70,185.00 हेक्टेयर
जिले में कुल गांवों की संख्या- 225
- तहसील पेन्ड्रारोड में 87 गांव आते हैं.
- तहसील पेन्ड्रा में 52 गांव आते हैं.
- तहसील मरवाही में 86 गांव आते हैं.
जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या- 162
- तहसील पेन्ड्रारोड में 59 ग्राम पंचायत हैं.
- तहसील पेन्ड्रा में 39 ग्राम पंचायत हैं.
- तहसील मरवाही में 64 ग्राम पंचायत हैं.
जिले की कुल जनसंख्या- 4 लाख 14 हजार 327
- पेन्ड्रारोड-1,01,255
- पेन्ड्रा-1,18,445
- मरवाही-1,94,627
जिले में पटवारी हल्कों की संख्या- 86
- पेन्ड्रारोड-31
- पेन्ड्रा-21
- मरवाही-34
नगरीय निकायों की संख्या- 2, जनसंख्या-32,285
- नगर पंचायत गौरेला- जनसंख्या-18,165
- नगर पंचायत पेन्ड्रा- जनसंख्या-14,120