बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज सुबह 11 बजे न्यू सर्किट हाउस भवन से प्रस्थान कर सीएम भूपेश 11.25 बजे ग्राम बिल्हा ब्लॉक के सेलर पहुंचेंगे. वे 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक गौठान का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.05 बजे कोरबा जिले के महोरा गांव के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएम आज जाएंगे कोरबा
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा भी जाएंगे. पहले दो दिवसीय प्रवास पर सीएम रविवार को बिलासपुर पहुंचे थे. उन्होंने इस अवसर पर न्यायधानी बिलासपुरवासियों को 6 अरब से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम ने बिलासपुर को सेंट्रल लाइब्रेरी, न्यायधानी की पहली स्मार्ट सड़क, न्यू सर्किट हाउस के अलावा अन्य कई विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.