छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिलासपुर रेलवे जोन में 22 करोड़ के टिकट हुए रिफंड - SECR बिलासपुर रेलवे जोन

SECR बिलासपुर रेलवे जोन में टिकट के रिफंड के तौर पर अब तक 22 करोड़ रुपए ग्राहकों को वापस किए गए हैं. बिलासपुर रेलवे जोन के लिए टिकट रिफंड का ये रिकॉर्ड बीते 10 सालों में पहली बार बना है . वहीं इसे रेलवे आर्थिक नुकसान के तौर पर नहीं, बल्कि इसे लोगों में आई जागरूकता के हिसाब से देखा जा रहा है.

Bilaspur railway zone
रिकॉर्ड 22 करोड़ रुपये की टिकट वापसी

By

Published : Jul 4, 2020, 10:49 PM IST

बिलासपुर : SECR बिलासपुर रेलवे जोन में अब तक 22 करोड़ रुपए की टिकट की वापसी हो चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड आंकड़ा है. सिर्फ जून महीने में तकरीबन 12 करोड़ रुपए की टिकट वापसी हुई है. रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन से मिली जानकारी के अनुसार लोगों में कोरोना वायरस और संक्रमण को लेकर जागरूकता आई है. यही कारण है कि लोग सफर करने से बच रहे हैं और अब भी टिकटों की वापसी का सिलसिला जारी है.

उन्होंने कहा कि, हर रोज रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. जो अपनी टिकटों को वापस करते हैं और रिफंड लेते हैं. बिलासपुर रेलवे जोन के लिए टिकट रिफंड का ये रिकॉर्ड बीते 10 साल में पहली बार हुआ है. वहीं इसे रेलवे आर्थिक नुकसान के तौर पर नहीं देख रहा है, इसे लोगों में आई जागरूकता के हिसाब से देखा जा रहा है.

बता दें कि SECR बिलासपुर रेलवे जोन में कोरोना संक्रमण के दौरान चलाए गए कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन से सिर्फ जून में करीब 6000 टन पार्सल की ढुलाई हुई है. इससे रेलवे को 1.3 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह भी एक रिकॉर्ड है.

पढ़ें-कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन से बिलासपुर रेलवे ने प्राप्त किया 1.3 करोड़ का राजस्व

इस कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन में केवल जरूरी दवाइयां, उपचार के उपकरण, ड्राई फ्रूट्स, प्लास्टिक की थैली, मास्क और दूसरी आवश्यक चीजों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया गया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि, इस कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन से बिलासपुर रेलवे जोन को तकरीबन 1.3 करोड रुपए का राजस्व मिला है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोविड स्पेशल पार्सल से कमाई नहीं बल्कि सेवा कर पाने की संतुष्टि और खुशी ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details