Ticket Modification Facility: रेलवे जल्द देने जा रही टिकट मॉडिफिकेशन की सुविधा, यात्रा की डेट बदल सकेंगे यात्री - ट्रेन में यात्रा
Ticket Modification Facility अगर आपने ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराया हैं. इस बीच यदि आपको किसी वजह से दूसरी डेट में यात्रा करना हो, तो अब आपको टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं. बल्कि आप अपने रिजर्व टिकट को मोडिफाई करा सकेंगे. जिससे आपको अगली तारीख की कंफर्म टिकट मिलेगी. जिससे आपको टिकट कैंसिल कराने से छुटकारा मिल जाएगा और नई डेट के लिए कंफर्म टिकट भी मिल जाएगी.
रेलवे देगी टिकट मॉडिफिकेशन की सुविधा
By
Published : Jul 12, 2023, 2:09 PM IST
रेलवे देगी टिकट मॉडिफिकेशन की सुविधा
बिलासपुर:अक्सर ट्रेनो में सफर करने के लिए आप रिजर्वेशन कराते हैं. अचानक अगर आपकी यात्रा की तारीख में बदलाव हो जाता है, तो आप अपनी टिकट कैंसिल कराते हैं. टिकट कैंसिल होने पर 65 रुपए रेलवे काटती है. आपको दूसरी टिकट लेने के लिए नया रिजर्वेशन फॉर्म भरकर नया टिकट लेना पड़ता है. जिससे आपको स्लीपर क्लास टिकट कैंसिल करने पर 60 और ऐसी क्लास के रिजर्वेशन में अलग अलग चार्ज कर रेलवे पैसे काटती है. लेकिन अब आप अपने रिजर्व टिकट को मोडिफाई करा कर अगली तारीख की कंफर्म टिकट ले सकेंगे.
टिकट मॉडिफिकेशन की मिलेगी सुविधा: लेकिन अब आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आप अपने नए तिथि पर यात्रा करने के लिए अपनी पुरानी टिकट को मॉडिफिकेशन करा सकते हैं. रेलवे यह व्यवस्था शुरू कर रही है, जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान से बचाया जाएगा. साथ ही उन्हें दूसरी तिथि की यात्रा की कंफर्म टिकट मिलेगी.
"आरक्षित टिकट में मॉडिफिकेशन अब संभव हो गया है. रेलवे के वाणिज्यिक नियम के अनुसार इसे लागू किया गया है, ताकि यात्रियों को टिकट कैंसिल करने पर आर्थिक रूप से ज्यादा नुकसान होने से बचाया जाए." - साकेत रंजन, सीपीआरओ, बिलासपुर जोन
मॉडिफिकेशन फार्म जमा करना होगा:इस नियम के लागू होने के बाद आप कम पैसे देकर अपना टिकट मॉडिफिकेशन करा सकेंगे. जिससे आपको नए डेट पर टिकट के लिए नया रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा. साथ ही यात्रियों को फॉर्म भरकर कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी से बचाया जा सकेगा. यात्री कम पैसे में अपना टिकट मॉडिफिकेशन करा सकते हैं. बस इसके लिए यात्रियों को एक फार्म भरकर अपनी टिकट मॉडिफिकेशन कराना होगा.
टिकट मॉडिफिकेशन और कैंसलेशन चार्ज: यात्रियों द्वारा लिए गए पहले के टिकटों को मॉडिफिकेशन कराने पर अलग अलग क्लास के अलग चार्ज लिए जायेंगे. स्लीपर टिकटों के कैंसलेशन चार्ज 60 रूपये है. जबकि मॉडिफिकेशन कराने पर केवल 20 रूपये चार्ज लगेगा. वहीं थर्ड ऐसी के लिए कैंसलेशन चार्ज 180 रुपए है, जबकि मॉडिफिकेशन कराने पर केवल 45 रुपए देने होंगे. एसी-2 के लिए कैंसलेशन चार्ज 200 रुपए है, जबकि मॉडिफिकेशन कराने पर केवल 55 रुपए लगेंगे. इसी तरह ऐसी-1 के लिए कैंसलेशन चार्ज 65 रुपए हैं, जबकि मॉडिफिकेशन कराने पर केवल 240 रुपए देना होगा.