छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : पुलिस हिरासत में मौत मामले में TI को मिली अग्रिम जमानत - TI को मिली अग्रिम जमानत

पुलिस हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत मामले में अंबिकापुर के निलंबित टीआई को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है.

TI gets anticipatory bail in police custody death case
हाईकोर्ट से TI को मिली अग्रिम जमानत

By

Published : Feb 7, 2020, 10:09 PM IST

बिलासपुर :अंबिकापुर पुलिस की हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी, जिस पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट ने अंबिकापुर टीआई को अग्रिम जमानत दे दी है.

दरअसल, आदिवासी युवक और उसके एक साथी को अंबिकापुर पुलिस ने पिछले साल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस हिरासत के दौरान ही युवक का शव साइबर थाने के पास अस्पताल में फांसी पर लटका मिला था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और हत्या करने का आरोप लगाया था.

अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट की मंजूरी
मामले को गंभीरता से लेते हुए अंबिकापुर के तत्कालीन आईजी ने टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई थी. FIR के खिलाफ निलंबित टीआई ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details