बिलासपुर: मौसम ने अपना मिजाज बदला है. जिले में मंगलवार शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो अब तक जारी है. बारिश की वजह से एक बार फिर जाती हुई सर्दी लौट आई है. रिमझिम बारिश और शीतलहर ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना बनी हुई है.
फरवरी के मध्य में हो रही बेमौसम बरसात से किसानों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है. यहां के किसानों ने खेतों में गेहूं, तिवरा और सब्जी लगाई है. उनकी तैयार फसल पर बीमारी का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बनकर आई है.
किसानों की बढ़ी चिंता
मंगलवार को जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी. मुंगेली जिले में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने भी कहर बरपाया है. छत्तीसगढ़ सहित झारखंड और मध्यप्रदेश में भी झमाझम बारिश हुई है. बारिश से किसानों और धान खरीदी केंद्र प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई है. धीमे परिवहन की वजह से उपार्जन केंद्रों में खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीग रहा है.