छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: गरज-चमक के साथ बरसे मेघा, बढ़ी ठंड - बारिश से बढ़ी ठंड

बिलासपुर के कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना बनी हुई है.

rain in bilaspur
बिलासपुर में बारिश

By

Published : Feb 17, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 2:16 PM IST

बिलासपुर: मौसम ने अपना मिजाज बदला है. जिले में मंगलवार शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो अब तक जारी है. बारिश की वजह से एक बार फिर जाती हुई सर्दी लौट आई है. रिमझिम बारिश और शीतलहर ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना बनी हुई है.

गरज-चमक के साथ बरसे मेघा

फरवरी के मध्य में हो रही बेमौसम बरसात से किसानों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है. यहां के किसानों ने खेतों में गेहूं, तिवरा और सब्जी लगाई है. उनकी तैयार फसल पर बीमारी का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बनकर आई है.

किसानों की बढ़ी चिंता

मंगलवार को जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी. मुंगेली जिले में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने भी कहर बरपाया है. छत्तीसगढ़ सहित झारखंड और मध्यप्रदेश में भी झमाझम बारिश हुई है. बारिश से किसानों और धान खरीदी केंद्र प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई है. धीमे परिवहन की वजह से उपार्जन केंद्रों में खुले में रखा हजारों क्विंटल धान भीग रहा है.

पढ़ें: वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की वजह से उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्यप्रदेश में बारिश

ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात और द्रोणिका के बनने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. विदर्भ के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका कोंकण से विदर्भ तक इसी ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से राजधानी सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी अनुमान लगाया गया है.

पढ़ें: मुंगेली में छाए घने बादल, सुबह हुई तेज बारिश


इन जिलों में हुई बारिश

  • बेमेतरा
  • बिलासपुर
  • जशपुर
  • मुंगेली
  • बलौदाबाजार
  • कोरबा
  • जांजगीर-चांपा
  • रायपुर
  • रायगढ़
Last Updated : Feb 17, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details