बिलासपुर: आजकल ऑनलाइन ठग फेसबुक में फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं. इस बार ठग ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की फेक फेसबुक आईडी बनाकर एक युवक से 10 हजार रुपए की मांग की. युवक ने इसकी जानकारी पूर्व मंत्री की टीम को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रदेश में लगातार इस तरह की फर्जी आईडी के जरिए ठगी की शिकायतें मिलते रहती है. इस बार मंत्री के नाम से रविवार को शहर के एक युवक को फेसबुक आइडी से मैसेज आया. ठग ने युवक से 10 हजार रुपए की मांग की. बाद में युवक को पता चला कि यह फर्जी आइडी है. जिसके बाद पूर्व मंत्री के आइटी सेल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.