बिलासपुर: शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है. सिविल लाइन थाना इलाके में दिन-दहाड़े हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक सिंधी कॉलोनी के कस्तूरबा इलाके में पुराने विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक दुकानदार को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है.
पढ़ें:जगदलपुर: केंद्रीय जेल के बंदी की उपचार के दौरान हुई थी मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
मृतक का नाम रोशन यादव है. घटना दोपहर 11:30 बजे की है. रोज की तरह रोशन अपने दुकान में बैठा था. इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर उसके पास पहुंचे तीन युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के दौरान रोशन की मौत हो गई.