गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही वन मंडल के पेण्ड्रा परिक्षेत्र में सागौन के पेड़ को काटकर वहां खेती करने वाले तीन ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. मामले में तीनों ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
मरवाही वन मंडल के ग्राम पीपलामार,अमारु,समेत कई गांवों में ग्रामीण जंगल को नुकसान पहुंचाते हुए वहां कब्जा कर रहे है. यहां तक कि जंगल में कीमती पेड़ पौधों को उखाड़कर वहां खेत बना रहे है. वन विभाग को लगातार इस विषय में जानकारी मिल रही थी कि जंगल की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए मरवाही वन मंडल की उड़नदस्ता टीम वन परिक्षेत्र के अधिकारियों के साथ पीपलामार गांव पहुंची.