बिलासपुर:इन दिनों शहर में शातिर लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शातिर बदमाशों ने कारीआम घाट में बाइक सवारों का रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक वर्दीधारी भी शामिल है. वहीं मुख्य सरगना लल्ला खान अभी फरार है.
बता दें कि सोमवार की रात मरवाही के रहने वाले राहुल केवट, मोनू रजक और मुकेश रजक बिलासपुर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी कर मोटरसाइकिल से पेंड्रा लौट रहे थे. तभी अचानक कारीआम घाट की चढ़ाई पर कार सवार चार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था, आरोपियों ने युवकों को मारपीट कर लगभग 8 हजार रुपये लूट लिए.