छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'खाकी' को एक वर्दीधारी ने किया बदनाम, बदमाशों के साथ मिलकर लूटा रकम - जितेंद्र मनहर

सोमवार की रात मरवाही के रहने वाले राहुल केवट, मोनू रजक और मुकेश रजक बिलासपुर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी कर मोटरसाइकिल से पेंड्रा लौट रहे थे. तभी अचानक कारीआम घाट की चढ़ाई पर कार सवार चार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया.

'खाकी' को एक वर्दीधारी ने किया बदनाम

By

Published : Jul 10, 2019, 4:44 PM IST

बिलासपुर:इन दिनों शहर में शातिर लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शातिर बदमाशों ने कारीआम घाट में बाइक सवारों का रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक वर्दीधारी भी शामिल है. वहीं मुख्य सरगना लल्ला खान अभी फरार है.

'खाकी' को एक वर्दीधारी ने किया बदनाम

बता दें कि सोमवार की रात मरवाही के रहने वाले राहुल केवट, मोनू रजक और मुकेश रजक बिलासपुर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी कर मोटरसाइकिल से पेंड्रा लौट रहे थे. तभी अचानक कारीआम घाट की चढ़ाई पर कार सवार चार युवकों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था, आरोपियों ने युवकों को मारपीट कर लगभग 8 हजार रुपये लूट लिए.

एक वर्दीधारी जितेंद्र मनहर गिरफ्तार
पीड़ित युवकों ने जैसे-तैसे गौरेला थाना पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताते हुए. शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद गौरेला पुलिस ने वारदात में शामिल पुलिसकर्मी जितेंद्र मनहर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया. वहीं साजिशकर्ता शातिर बदमाश लल्ला खान मौके से फरार हो गया.

शातिर बदमाश लल्ला खान फरार
पुलिस ने लूट के साथ दूसरी धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फरार आरोपी लल्ला खान की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details