छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला थाने के 3 पुलिसवाले निकले कोरोना पॉजिटिव, एक महिला पुलिसकर्मी शामिल - 3 new corona positive in Gaurela Pendra Marwahi

गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई है.

three-policeman-corona-positive-in-gaurela-pendra-marwahi
कोरोना की जांच

By

Published : Jul 14, 2020, 5:23 PM IST

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में फिर 3 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरेला थाना में पदस्थ एक महिला पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे इलाके हड़कंप मच गया है. फिलहाल इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही थाने को सील कर दिया गया है. पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बिलासपुर के कोविड 19 हॉस्पिटल भेजा गया है.

बीते दिनों सुरक्षा की दृष्टि से गौरेला थाने के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसे टेस्ट के लिए लैब भेजा गया था. देर रात इन सैम्पलों में से गौरेला थाने के 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में 1 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. बहरहाल पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सील करने के साथ ही पूरे थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ें : संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख पार, बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन

पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. लेकिन अब तक की गई जांच में किसी तरह की ट्रैवल हिस्ट्री का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं थाना गौरेला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टेस्ट सैम्पल लिया जाएगा. जिसके बाद आगामी आदेश तक थाना पूरी तरह सील रहेगा. पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसके बाद गौरेला थाना के समस्त कार्य का संचालन थाना पेंड्रा से किया जाएगा. बता दें जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details